ग्राम चोल्ली शाहाबुद्दीनपुर मे सुबोध राकेश ने किया शोभा यात्रा का शुभारंभ।

0
37

अतुल्य भारत :

भगवानपुर। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के शुभ अवसर पर आज जगह-जगह श्रद्धालु शोभा यात्रा निकाल रहे हैं वही भगवानपुर के ग्राम चोल्ली शाहाबुद्दीन में शोभा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। और पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास के 646वे जन्म उत्सव पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर परडॉ कलम सिंह, शीशपाल, गगन, विश्वास, दीपक, संदीप, मोहित, सरजैस, अनुज, आदित्य, सेंटी, विनीत, नीटू और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।