भ्रामक बातें वायरल करने के लिए मुकदमा…

0
28
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

ऋषिकेश। पूर्व प्रधान के खिलाफ रेंजर ने मुकदमा दर्ज कराया है। रेंजर का आरोप है कि पूर्व प्रधान ने इंटरनेट पर भ्रामक बातें वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऋषिकेश गौहरी माफी (रायवाला) के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पोखरियाल के खिलाफ राजा जी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मोतीचूर रेंज की क्षेत्राधिकारी ने सोमवार की रात मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रेंज अधिकारी के खिलाफ भ्रामक बातें प्रसारित की और उसे धमकी दी। मोतीचूर की रेंजर आलोकी ने थाना रायवाला में गौहरी माफी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

वाहन चोरी मामले में दो गिरफ्तार...