28 अगस्त को निकलेगी टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा…

0
23
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव...

देहरादून। टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा 28 को निकाली जाएगी। इसके लिए रविवार को विभिन्न शहरों से कलाकार दून पहुंचेंगे। यात्रा को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंदिर सेवादल जुटा हुआ है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को शिवाजी धर्मशाला से टपकेश्वर तक शोभयात्रा निकलने के बाद शाम को भव्य भंडारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार विभिन्न बैंड दूनवासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे। ज्ञात हो कि सावन के महीने के समापन के समय हर वर्ष टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा निकलती है। इस आयोजन का पूरी दून घाटी को इंतजार रहता है।

ढालवाला के आबादी क्षेत्र में घुसा हाथी...