देहरादून। हर वर्ष निकलने वाली श्री टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा इस वर्ष 28 अगस्त को निकाली जाएगी। यात्रा को आकर्षित बनाने के लिए जलबपुर से श्याम बैंड व दिल्ली का शिंदी बैंड दून के श्रद्धालुओं को भजनों से मंत्रमुग्ध करेगा। शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मथुरा, वृंदावन, मेरठ से कलाकार 26 अगस्त को दून पहुंचना शुरू हो जाएंगे। इस बार शोभायात्रा में भव्य झांकी देखने को मिलेगी।