हल्द्वानी। भीमताल से लौटने के दौरान टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस बीच चालक ने सूझबूूझ का परिचय देते हुए कार से छलांग लगा दी। जिससे वह घायल हो गए। उनका बेस अस्पताल में उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार इसरार अहमद निवासी चैधरी कॉलोनी गौजाजाली बीती रात कार संख्या यूपी 23 एस 1472 पर सवार होकर भीमताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। इस बीच सलड़ी के पास अचानक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने लगी। यह देख इसरार अहमद ने सूझबूूझ का परिचय देते हुए कार से छलांग लगा दी। इससे वह मामूली रूप से चोटिल हो गए। उन्होंने बेस अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया है।