हरिद्वार सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किये जाने का मामला समने आया

0
25
हरिद्वार सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किये जाने का मामला समने आया

 

हरिद्वार । रुड़की में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को सरेआम अपमानित करने तथा लोगों को पुलिस के विरुद्ध भड़काने वाले हरिद्वार के भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ प्रदर्शन कर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी एवं प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन पत्र प्रेषित कर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में तत्काल सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है ।

जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों में भाजपा सांसद की बहुत ही खराब इमेज बनी है , जनता सांसद के विरुद बोल रही है , लोगो का ध्यान अपनी तरफ से भटकाने के लिये सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को अपमानित करते हुये पुलिस के विरुद्ध लोगो को भड़काने का काम किया है ,

प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी ने कहा कि रमेश पोखरियाल निशंक ने पुलिस अधिकारी को अपमानित करने के अलावा रुड़की एवम राज्य की जनता को पुलिस के विरुद्ध भड़काने का कार्य किया हैं , इसलिए राज्य भर में शांति भंग होने का अंदेशा है , जिस कारण तत्काल प्रभाव से कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाना जनहित में आवश्यक है , कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पुलिस अधिकारी के मामले में आरपार की लड़ाई लड़ेगी ।

,इस अवसर पर राजीव चौधरी, राजेश रस्तौगी ,सत्यनारायण शर्मा , ठाकुर रतन सिंह , राव फरमान , जितेंद्र चौधरी , धुव्र राठी , आनंद प्रजापति , बीनू रोड , मंजीत सिंह , सुरेंद्र शर्म, वीरेश यादव , मनोज ध्यानी , संदीप चौधरी ,हरभजन सिंह , नावेज अंसारी , राव कासिब , राहुल सिंदवानी , नीरज कुमार आदि उपस्थित थे ।