हल्द्वानी। रविवार तड़के बसअड्डे से यात्री का मोबाइल फोन पार कर लिया गया। इस मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।
गोलनाकरडिया अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह पूना ने बताया कि वह बसअड्डे में पिथौरागढ़ जाने के लिए रविवार की तडके बस का इंतजार कर रहा था। करीब तीन बजे एक युवक ने उसका कीमती मोबाइल पार कर लिया। दीपक के अनुसार उसने मोबाइल फोन चुराने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया था। इसके बावजूद अब तक उसका मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। इधर इस मामले में रोडवेज प्रबंधन से घटना की सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है।