देहरादून। बरसात का मौसम लोगों पर कई तरह से कहर बनकर बरप रहा है। बारिश के मौसम में जहां एक ओर मच्छरों का आतंक है तो वहीं दूसरी ओर आई फ्लू बच्चों को अपनी ओर चपेट में ले रहा है। इन दिनों देहरादून में आई फ्लू व डेंगू का संक्रमण काफी फैल रहा है। इसको लेकर छात्र व अभिभावक डरे हुए हैं। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। बच्चों का घर आकर पढ़ाई न करना, चिड़चिड़ापन व किसी के साथ न बोलने की चिंता अभिभावकों को सता रही है।
इस पर अभिभावक मनोचिकित्सक को फोन कर परामर्श ले रहे हैं। मनोचिकित्सक के पास इन दिनों हर दिन आठ से 10 शिकायतें पहुंच रही हैं। वहीं दून सहित अन्य अस्पतालों में भी इस तरह के मरीजो ंकी संख्या में इजाफा हो रहा है।