रूद्रपुर। तीन पहले किच्छा मार्ग पर शमशान घाट के पास कुछ लोगों ने घर लौटते एक व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। खेड़ा कालोनी निवासी अशफाक पुत्र नूर अहमद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 11 जुलाई की शाम वह घर वापस आ रहा था। शमशान घाट पुल के नीचे खेड़ा निवासी एजाज पुत्र अली मूल निवासी ग्राम लखीमपुर गोदी, जिला रामपुर , रिजवी पुत्र नजीर, वजीर पुत्र कदीर, मोनिस पुत्र पप्पू सभी निवासी खेड़ा तथा उसके अन्य साथियों ने उसको घेर लिया। आरोप है कि उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आ गईं। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।