चोरी की योजना बनाने व चोरी के उद्देश्य से रखे उपकरण सहित दो अभि0गण गिरफ्तार ।

0
56

अतुल्य भारत की खास रिपोर्ट

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरिद्वार शहर में चलाये जा रहे अभियान के मध्यनजर यात्रियों/ श्रद्धालुओं की जेब काटकर चोरी किये जाने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/जेबकतरों आदि की चैकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा घाटों, मन्दिर एवं हरकी पैडी क्षेत्र में प्रतिदिवस चैकिंग की जा रही है । दौराने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग से दिनांक 15.10.22 को ब्रहमपुरी मन्सा देवी रोड टैम्पो स्टैण्ड अभि0गण 1.वरुण कल्याण उर्फ बौनी S/0 सोनू कल्याण R/O विल्केश्वर रोड बाल्मीकि बस्ती थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष 2. करन उर्फ जय S/O रिशु खण्डोजा R/O नियर बिष्णु गार्डन थाना कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को चोरी की योजना बनाते हुये व चोरी के टोली के सदस्य होना व के कब्जे से अवैध एक- एक कटर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया कि हम टोली बनाकर भीड –भाड वाले स्थानो से जेब काटकर चोरी करते है ओर चोरी का माल आपस मे बराबर बराबर बांटते है। आज भी चोरी करने के इरादे से इकट्ठे हुए है। अभि0गण के विरूद्ध थाना हाजा पर धारा 401 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आज अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम गिरफ्तार अभि0गण-
1.वरुण कल्याण उर्फ बौनी S/0 सोनू कल्याण R/O विल्केश्वर रोड बाल्मीकि बस्ती थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
2. करन उर्फ जय S/O रिशु खण्डोजा R/O नियर बिष्णु गार्डन थाना कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष बरामदगी का विवरण – दो अदद ब्लेड कटर

पुलिस टीम का नाम
उ0नि0 विजेन्द्र सिह को0नगर हरिद्वार
उ0नि0 अंशुल अग्रवाल को0नगर हरिद्वार ।
का0 166 रविन्द्र धस्माना को0नगर हरिद्वार