कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो मोटर साइकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार।

0
122

अतुल्य भारत की खास रिपोर्ट

दिनांक 12.09.22 को वादी शलभ मित्तल पुत्र पी0डी0 मित्तल निवासी श्रवणनाथ मठ, मोती बाजार कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर वावत अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साईकिल हीरो-होन्डा स्पैन्डर जिसका नं0- UA08D-0274 को श्रवणनाथ मठ मोतीबाजार हरकी पैडी से चोरी कर ले जाने को लेकर थाना हाजा पर मु0अ0 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण /अभियुक्त की गिरफ्तारी / बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में पुलिस टीम की गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी माल मुल्जिमान की तलाश एवं अथक प्रयास से मुखबिर खास की सूचना से दिनांक 13.09.2022 को अभियुक्तगण 1- दीपक पुत्र वीरेन्द्र निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 25 वर्ष 2- रवि पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को भीमगौडा रोड मोड के पास हरकी पैडी से गिरफ्तार किया गया। तथा कब्जे से चोरी गयी उपरोक्त मो0सा0 बरामद की गयी। मय चोरी गयी मो0सा0 सहित गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पुलिस टीम –
1- एचसीपी राधा कृष्ण रतूडी कोतवाली नगर हरिदवार
2- कानि. 1053 मान सिंह कोतवाली नगर हरिद्वार
3- कानि. 124 शिवशंकर कोतवाली नगर हरिद्वार