अतुल्य भारत :
एसपी के निर्देश पर बिंदा नगर चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा हमराहियों के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आजाद नगर निवासी शुभम कुशवाहा और जय प्रकाश चोरी का माल बेचने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से अंगूठी, एक जोड़ी छागल, चेन, कमरपेटी, गिलास, जनरेटर व 4500 रूपये की नकदी बरामद की। पुलिस दोनों को पकड़ कर कोतवाली ले लाई। जहां पुलिस ने दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शुभम पर अचलगंज पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा है।
पूर्व में कुछ चोरियों का खुलासा अब तक नहीं
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र समेत जिले के कई ऐसे थाने हैं, जहां पर चोरी की कई घटनाएं पिछले 2 सप्ताह में हुई। पुलिस ने कई मामलों में जांच-पड़ताल के बाद पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन मुकदमा तक नहीं दर्ज हुआ। ऐसे में कई ऐसी घटनाएं हैं, जिनका अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।