हल्द्वानी। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की ओर से एफटीआई में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक परिचर्चा भेट-घाट का आयोजन किया गया। इसका विषय उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं समाज में गीतकारों की भूमिका और गीत लेखन के क्षेत्र में भविष्य की सम्भावनाएं था। परिचर्चा में प्रदेश के कई गीतकारों गायकों एवं संगीतकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की बोली-भाषा में गीत लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गीतकारों को सम्मानित किया गया। इनमें दिवा भट्ट, त्रिभुवन गिरी महाराज, नरेन्द्र सिंह नेगी, हेमंत बिष्ट, जनार्दन उप्रेती, संतोष खेतवाल, चारु तिवारी, रजनीकांत सेमवाल, राजेंद्र ढैला आदि शामिल हैं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के सदस्यों ने सरस्वती वंदना और उत्तराखंड राज्य गीत गाकर किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार जुगल किशोर पेटशाली, लोकगायिका लता कुंजवाल, घनश्याम भट्ट आदि मौजूद थे।