हल्द्वानी। शराब की फ्रेंचाइजी के नाम पर युवक से 20 लाखों की धोखाधड़ी कर ली गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में यश शर्मा निवासी रामपुर रोड ने कहा है कि उसे बीते दिनों शराब की फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक मेल आई। जिसमें बताया गया कि इसके लिए उसे कुछ रकम बतौर गारंटी जमा करनी होगी। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में 20 लाख कंपनी के बताए गए बैंक खाते में जमा कर दी। लेकिन इसके बाद भी उसे न तो फ्रेंचाइजी ही दी गई और न ही रकम लौटाई गई। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।