अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को कांग्रेसजनो ने दी श्रद्धांजलि ।।

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई दिवंगत आत्माओं की आत्मशांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना ने पूरे देश सोक में डुबो दिया हम परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं मृतकों के परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति मिले ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हैं अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों, पायलट व ट्रेनी डॉक्टर सहित सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं ।

शोक सभा में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह रौतेला वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरारीलाल खंडवाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसरफ़ अली महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल शहर अध्यक्ष अनीता रावत अनीता शाह महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शगुफ्ता परवीन नगर पालिका सभासद नवीन सेमवाल शूरवीर सिंह भंडारी बालेंद्र बरवांन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन्म मौजूद थे

अहमदाबाद विमान दुर्घटना

अहमदाबाद विमान दुर्घटना

See also  रुद्रप्रयाग हादसा अपडेट: हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *