विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कथावाचक परम पूज्य श्री गौर दास जी महाराज से प्राप्त किया आशीर्वाद।

हरिद्वार,1 जून 2025। आज जयराम आश्रम, हरिद्वार में श्री ब्रह्मामाधवगौडेश्वर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहभागिता करते हुए कथावाचक परम पूज्य श्री गौर दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह दिव्य कथा आयोजन 1 जून से 6 जून 2025 तक प्रतिदिन भक्ति भाव से सम्पन्न होगा। इस दौरान भक्तों को श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथाओं का रसपान करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, भक्ति एवं चेतना का संचार करते हैं। भागवत कथा मात्र धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली अमूल्य प्रेरणा है।

See also  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, इन मसलों पर हुई बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *