उत्तराखंड : आग बुझाने में जुटा सेना का MI-17, 4 कर्मचारियों के जिंदा जलने के बाद टूटी नींद

अल्मोड़ा : बिनसर अभयारण्य के जंगल में आग लगने से चार वन कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए थे। इस घटना की बाद गहरी नींद में सोई सरकार और वन विभाग की नींद टूटी है।

सरकार और वन विभाग ने भारतीय वायु सेना के MI-17 के हेलिकॉप्टर की मदद से भीमताल झील से पानी भरकर अल्मोड़ा के बिनसर जंगलों में भड़की आग को बुझाने का काम शुरू किया है।

एयरफोर्स  के हेलिकॉप्टर की ओर से 2 बजे तक जंगल में लगी आग में पानी डालकर बुझाने का रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। भीमताल झील से हेलिकॉप्टर द्वारा पानी उठाए जाने से पुलिस ने झील में नौकायन का संचालन रोक दिया है। इससे स्थानीय नौकायन संचालकों ने कारोबार के प्रभावित होने पर नाराजगी जाहिर की है।

See also  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में श्री प्रकाश सुमन ध्यानी द्वारा लिखित पुस्तक ‘उपनिषदीय दर्शन बोध’ का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *