उत्तराखंड मौसम अपडेट: येलो अलर्ट जारी, दो-तीन दिन में मानसून की दस्तक

उत्तराखंड

देहरादून: राज्य में मानसून आने से पहले प्री मानसून की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग लगातार मौसम के बदलते मिजाज पर नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से आमतौर पर बादल छाये रहने के आसार हैं।

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो गरज-चमक के साथ देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

दो-तीन दिन में मानसून की दस्तक

आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। अगले दो से तीन दिन के भीतर मानूसन दस्तक दे सकता है। इसके लिए मौसम विभाग पहले ही एडवाजरी जारी कर चुका है।

उत्तराखंड

https://atulyabharat.in

See also  पैराग्लाइडिंग – आसमान की उंचाई नापने के लिए तैयार हैं उत्तराखण्ड के युवा।
Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *