अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्य दून में गिरफ्तार कार शोरूमों में दो अलगकृअलग घटनाओं को दिया था अंजाम

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्य दून में गिरफ्तार
कार शोरूमों में दो अलगकृअलग घटनाओं को दिया था अंजाम

देहरादून। कार शोरूमों में हुई अलगकृअलग घटनाओं को खुलासा करते हुए पुलिस ने मध्य प्रदेश के अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का मुखिया पटेलनगर क्षेत्र में पहले भी दो शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिसकी कचहरी में तारीख के दौरान उसने नेहरूकालोनी थाना क्षेत्र में अन्य शोरूमों को चिन्हित कर उसमें अपने साथियों सहित चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी की गई नकदी, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती 7 अगस्त को तरसेम लाल राणा, मैनेजर डीपीएम हुंडई शोरूम, हरिद्वार बाई पास रोड व प्रमोद कुमार, मैनेजर मारुती नेक्सा शोरूम हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून द्वारा थाना नेहरूकालोनी में तहरीर देकर बताया गया कि रात्री में उनके शोरूमों में अज्ञात लोगों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती रात सूचना मिली कि उक्त चोरियों मेें शामिल बदमाश फिर से देहरादून आये है, जो सम्भवतः किसी अन्य घटना को अजांम दे सकते हैं,

जिस पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान जोगीवाला क्षेत्र में दबिश देकर घटना में शामिल 4 बदमाशों मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल, सुनील मोहिते पुत्र तुलशीराम मोहिते, देव सिंह सोलंकी पुत्र अनार सिंह सोलंकी व सुरेश उर्फ सूरज महत्व पुत्र होसी मोहिते को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में नैक्सा शोरूम व डीपीएम हुंडई शोरूम में हुयी चोरियों से सम्बन्धित सामान तथा चोरी में प्रयुक्त इलैक्ट्रिक कटर व अन्य सामान बरामद किया गया है।

See also  बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस की जीत

पूछताछ में आरोपी मेवालाल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा मार्च 2024 में पटेलनगर क्षेत्र में ओबरॉय मोटर्स तथा तान्या ऑटोमोबाइल प्रा.लि. में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओ को अजांम दिया गया था, जिसमें पूर्व में पटेलनगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बताया कि वह 25 जुलाई को उन मामलों में एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट देहरादून में पेशी पर आया था। पेशी के पश्चात वह 26 जुलाई को शिमला घूमने के लिए चला गया।

शिमला में रहने के दोरान उसके द्वारा गूगल के माध्यम से देहरादून के विभिन्न कार शोरूम की जानकारी जुटायी गयी तथा 2 अगस्त को वापस आकर देहरादून में विभिन्न शोरूमों की रैकी की गई।

रैकी के पश्चात उसके द्वारा नेक्सा मारुति शोरूम हरिद्वार बायपास रोड,डीपीएम हुंडई शोरूम हरिद्वार बायपास, रोहन मोटर्स, जीएमएस रोड तथा यामाहा शोरूम जोगीवाला को चोरी की घटना के लिये चिन्हित किया गया तथा घटना को अजांम देने के लिये मध्य प्रदेश तथा गुजरात से अपने 3 अन्य साथियों को देहरादून बुलाया। उसके पश्चात चारो ने मौका देखकर दिनांक 4़-5 अगस्त की रात पहले डीपीएम हुंडई शोरूम तथा उसके पश्चात मारुति नेक्सा शोरूम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

जिसके बाद वह हरिद्वार चले गये जहंा एक दो दिन रूकने के दौरान उन्होने वहंा कुछ कार शोरूम की रैकी की गई तथा कलियर मोड़ रूड़की रोड स्थित महिंद्रा शोरूम को घटना के लिये चिन्हित किया गया। इसके पश्चात उन्होने पहले देहरादून में चिहिन्त किये गये 2 अन्य शोरूमों यामाहा शोरूम तथा रोहन मोटर्स

उसके बाद हरिद्वार में चिन्हित महिंद्रा शोरूम में घटना कर वापस मध्य प्रदेश जाने की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक वह 8 अगस्त को पुनः घटना करने देहरादून वापस आये, पर घटना को अजांम देने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अन्य प्रांतो में भी घटनाये किया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

See also  उत्तराखंड से बुरी खबर: खेत में रोपाई करते वक्त गिरी बिजली, भाई-बहन की मौत

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह

Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *