
2 दिवसीय दौरे पर नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे प्रकाश जोशी।
नगर निकाय चुनाव के जिला प्रभारी बनाये गए प्रकाश जोशी क़ल 2 दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। 12 व 13 नवम्बर को जिले की सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के कार्यकर्ताओ से बैठक कर चर्चा करेंगे।
हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 नवम्बर को 11 बजे हरिद्वार में सबसे पहले शिवालिक नगर में शिवालिक नगर नगर पालिका को लेकर बैठक लेंगे, तत्पश्चात 1 बजे नेहरू युवा केंद्र में नगर निगम हरिद्वार को लेकर हरिद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे। 3 बजे प्रेस से वार्ता और 4 बजे नगर पंचायत सुल्तानपुर कुंहारी में बैठक लेंगे, वहां से लक्सर में 6 बजे मीटिंग नगर पालिका लक्सर के नेताओं व कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर चर्चा की जायेगी।
रात्रि 8 बजे रुड़की में रुड़की नगर निगम के कार्यकर्ताओ की बैठक होंगी तथा रात्रि विश्राम रुड़की में होगा।
13 नवम्बर को रुड़की ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाली सभी नगर पंचायतो की बैठक की जायेगी, जिसमें सभी विधायकों की उपस्थिति रहेगी। जिसमें नगर पंचायत पीरान कलियर, झबरेड़ा, भगवानपुर, ढधेरा, इमलीखेड़ा, रामपुर, पाडली और लंढोर पर चर्चा होंगी।