कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यों पूर्ण करने के दिए निर्देश, जनवरी माह में गढ़ीकैंट में निर्माणाधीन करोड़ों की लागत से बन रहे भव्य सामुदायिक भवन का होगा लोकार्पण

देहरादून, 20 नवम्बर 2024। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गढ़ीकैंट में लगभग रुपये 10 करोड़ से अधिक की लागत से उत्तराखण्ड के सबसे बड़े निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान

कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन अत्याधुनिक सामुदायिक भवन के निर्माण से संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि धामी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि इस विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर निश्चित तौर पर गढ़ीकैंट क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह और सामाजिक कार्यों के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री ने कहा कि जनवरी माह में इस भव्य सामुदायिक भवन लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से डाकरा बाजार व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने भेंट कर पुल निर्माण की समस्या को मंत्री के समक्ष रखा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर ही आपदा सचिव को दूरभाष के माध्यम वार्ता कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पुल निर्माण के कार्य को प्रारम्भ कर दिया जाऐगा।

See also  महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

इस अवसर पर विष्णु गुप्ता, मनोज क्षेत्री, सारिका खत्री, प्रभा शाह, मेघा भट्ट, अर्जुन बसौर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *