पंकज कौशिक हरिद्वार
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर किसान महाकुम्भ के दूसरे दिन आज यूनियन की और से राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ किया है कि यूनियन किसानों की समस्यायो को लेकर अभी कोई आंदोलन नही करने जा रही है।
बल्कि यूनियन किसानों की मांगों को लेकर देश भर में पंचायतों का आयोजन करेगी और साथ ही संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी, किसान महाकुम्भ के दौरान आज राकेश टिकैत और अन्य किसानों ने किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम संबोधित एक 8 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम पंवार को सौंपा है जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने उचित स्तर पर पहुचाने का आश्वासन किसानों को दिया है, किसान महाकुम्भ में देश भर से जहां बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए किसान पहुचे हुए है वही किसानों के मंच पर रागनी भी सुनने को मिल रही है जिसमे राकेश टिकैत का गुणगान किया गया है ।
राट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि निर्णय तो हमने 11 साल 11 सवाल लिए है और इस साल यही उसकी थीम है सरकार जब तक यह कहती रहेगी कि हमने 11 साल कर लिया तो हम कहते हैं कि 11 साल में देश को लूट लिया, यह हमारा कहना है यहां जो गाड़ी लेकर आ रहे हैं ट्रैक्टर है यह बंद हो गया और यहां ट्रैक्टर चल रहा है दिल्ली के लोग आ रहे हैं यह हरियाणा से हैं एनसीआर में इनका गांव है वहां पर 10 साल से ट्रैक्टर चलेगा, जनरेटर पंपिंग सेट गाड़ी दिल्ली में 5 साल चलेगा ।
11 सवाल जो पूछे हैं उसके लिए कोई समय सीमा नहीं दी, अगर राजा न्यायपूर्ण होगा तो सवाल का जवाब दे देगा अब राजा को कोई जवाब देना ही नहीं है तो समय सीमा क्या दे सको हो, अभी कुछ नहीं दिया अभी बेचारिक आंदोलन हमारे चलते रहेंगे हमारी बात है हमने बात समाज को कह दी ,11 सवाल एनजीटी के नाम पर जिस तरीके से देश को लूटा जा रहा है
उनके वाहनों को बंद किया जा रहा है कुछ ट्रैक्टर हो जनरेटर हो या उनकी गाड़ियां हो वह भी हमारा सवाल है बिजली को प्राइवेट किया जा रहा है प्राइवेट मॉडल यह नोएडा से लोग हैं उनके यहां प्राइवेट में बिजली की जा रही है यह बता देंगे इसका क्या लाभ है , यहां आगरा के लोग हैं उनके यहां पर बिजली टोरंटो कंपनी को दे दी है आगरा में है ।
इनसे तजुर्बा ले लो अगर इन पर कर्जा न हो तो बता दो, क्या हुआ कि देश को उसमें झोका जा रहा है बिजली को प्राइवेट करके ,क्या आप लोग प्रभावित नहीं होंगे एमएसपी गारंटी कानून क्या वह देश में लागू नहीं होना चाहिए, बिहार के किसानो की क्या गलती है कि वह ₹800 में अपना धान बेचेगा, एमएसपी तो उसको भी चाहिए ऐसे हमारे बहुत से सवाल हैं बेरोजगारी है, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट है ।
मेडिकल फैसिलिटी कैसी होनी चाहिए, स्कूल कैसे होने चाहिए, यहां राजस्थान में जिस तरह सरकारी स्कूलों को प्राइवेट संस्थानों को दिए हैं यहां पर भी स्कूलों को बंद किया जा रहा है प्राइमरी स्कूल है जो हम बहुत हैं जिन्होंने प्राइमरी स्कूल में पड़े हैं उनकी क्वालिटी धीरे-धीरे गिरती जा रही है सरकार उनको बंद करना चाहती है क्या यह प्राइवेट स्कूल में जाएंगे जिनकी क्वालिटी गिरती जा रही है, हमारे बहुत से सवाल है ।
स्वामीनाथन कमेटी एक बनी तो हुई है उसको ही लागू कर लो 2005 -6 से वह लागू है वही लागू नहीं है अभी तक, 20 साल आयोग के लिए आंदोलन करें, फिर आयोग रिपोर्ट देगा ,फिर उसे लागू करेंगे 50 साल में ,आयोग तो बने हुए हैं आयोग पर कमेटी बन गई उसने अपनी रिपोर्ट दे दी बहुत कमेंटियां पेंडिंग पड़ी हुई है।
उत्तराखंड में जिस तरह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं लगातार हो रही है उसको लेकर राकेश टिकैत का कहना है कि हेलीकॉप्टर की क्वालिटी सुधारनी चाहिए यहां, यह तो नहीं है कि हेलीकॉप्टर पुराने यहां पर लगाए जा रहे हैं, यह तो खिलवाड़ है डबल इंजन के हेलीकॉप्टर रहने चाहिए ,अच्छी क्वालिटी के रहने चाहिए क्योंकि यहां वेदर का पता नहीं चलता है कि कब चेंज हो जाए, अच्छी क्वालिटी के हेलीकॉप्टर यहां पर लगाए जाने चाहिए ।
अहमदाबाद में हुई है विमान हादसे को लेकर राट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि दुर्घटना है इसमें क्या कर सकते हैं चेकिंग और वह तो ठीक है कोई आदमी क्या कर सकता है सरकार है मंत्री इस्तीफा दे तो जनता को भी लगेगा कि हमारे लिए कुछ हो रहा है यह चर्चा तो उचित नहीं है किसने की,
किसानों की समस्याएं हैं हम उसकी लेकर संगठन में चर्चा कर रहे हैं पंचायतें हम सब जगह करेंगे संगठन को मजबूत करेंगे जो इश्यू हमारे हैं उस पर सरकारों से बातचीत करेंगे अभी आंदोलन की कोई रणनीति नहीं है हम मीटिंग करेंगे पंचायते करेंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम पवार का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप की ओर से मुझे किसानो की विभिन्न समस्याओं के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय कृषि मंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिया गया है जो कि किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में है उक्त ज्ञापन को सक्षम स्तर पर पहुंचा दिया जाएगा।
राकेश टिकैत
Leave a Reply