लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टकर।

लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव के पास सेम मुखेम जाने वाली बस और मोटर साइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई बाइक सवार दोनों सगे भाई थे जिसमें की एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत ही गयी।

मृत व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह पवार 66 पुत्र श्री कल्याण सिंह पवार व प्रकाश सिंह 46 पुत्र कल्याण सिंह ग्राम सिरवानी पट्टी उपली रमोली जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोन्ड में लाया गया है पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद।
मृत्यक व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया CSC चोन्ड्ड में किया जाएगा । जिस बस से दुर्घटना हुई उसे थाना लम्बगांव में लाया गया ।

उपरोक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि लमगांव से उत्तरकाशी मोटर मार्ग बहुत खराब हालत में है और सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं झाड़ियां आधे सड़क तक आ रखी है और मार्ग बहुत संकरा है जिसकी वजह से आज इतनी दुखद घटना हुई।
उन्होंने राज्य सरकार से मृतक व्यक्ति की परिजनों को 50 लाख रुपया और घायल व्यक्ति की परिजनों को ₹5 लाख रुपये देने की मांग की।

खबर की पुष्टि और पूर्ण जानकारी के लिए थाना लमगांव से संपर्क करें।

लंबगांव उत्तरकाशी

 

लंबगांव उत्तरकाशी

लंबगांव उत्तरकाशी

See also  प्रदेश में तीन नए स्थानों यमुनोत्री, गौचर एवं जोशियाड़ा के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *