समाज में गुलदस्ते की तरह मिलजुल कर रहना चाहिएः रावत

समाज में गुलदस्ते की तरह मिलजुल कर रहना चाहिएः रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को समाज में एक गुलदस्ते की भांति मिल जुलकर रहना चाहिए।
मंगलवार को यहां भारुवाला ग्रांट वार्ड 79 मे सेंट मैरिज चर्च के प्रांगण में विलियम के सेवानिवृती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विशिष्ट अतिथि लालचंद शर्मा व पीयूष गौड़ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हरीश रावत ने विलियम को बधाई देते हुए कहा कि सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को समाज में एक गुलदस्ते की भांति मिल जुलकर रहना चाहिए। लालचंद शर्मा ने बधाई देते हुए ईसाई समाज के शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा और समर्पण कि सराहना की।

पीयूष गौड़ ने विलियम को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार मदर टेरेसा ने अपना जीवन समाज की सेवा में समर्पित किया उसी प्रकार हमें भी उनके अनुसरण का प्रयास करना चाहिए और हम सबको ही समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके पर सेंट मैरिज चर्च के पादरी, सेंट पॉल हॉस्पिटल एवं स्कूल के सभी कर्मचारी एवं सभी सम्मानित अतिथि व भूपेंद्र धीमान, सुरेंद्र सिंह थापा मौजूद रहे।

समाज में गुलदस्ते

समाज में गुलदस्ते

See also  बड़ी खबर: सत्संग में मची भगदड़, 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर!
Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *