ओबीसी विभाग के विधानसभा अध्यक्ष की माता है अनीता सैनी।
23 दिसंबर को हरिद्वार में आये उत्तराखंड प्रदेश कॉग्रेस के सह प्रभारी श्री सुरेन्द्र शर्मा व निकाय चुनाव के जिला प्रभारी श्री शूरवीर सजवाण के समक्ष कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी ने अपनी माताजी श्रीमती अनीता सैनी के लिए हरिद्वार मेयर पद हेतू अपनी दावेदारी पेश की। इस अवसर पर लोक सभा प्रत्याशी रहे श्री विरेन्द्र रावत, ज्वालापुर विधायक श्री रवि बहादुर, हरिद्वार के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव श्री संजय पालीवाल, प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर भी उपस्थित थे।
अंकुर सैनी ने माताजी की दावेदारी करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय श्री बाबूराम सैनी जी इंटक व कांग्रेस के संगठन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे तथा उनका परिवार सदैव कांग्रेस को समर्पित रहा है, जबकि वह खुद पिछले लगभग 4 वर्षो से ओबीसी विभाग में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे है।
Leave a Reply