शराब तस्करों पर शिकंजा
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाईः 8500 किलो लाहन और 215 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार, देखिए वीडियो
हरिद्वार। आबकारी विभाग की ओर से कल देर शाम जिले में चलाए गए अभियान में आधा दर्जन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान शराब तस्करों से 8500 किलो ग्राम लाहन और 215 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली है। टीम ने लाहन को मौके पर ही नष्ट कर छह शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि आबकारी आयुक्त देहरादून के निर्देश पर उप आबकारी आयुक्त देहरादून-हरिद्वार परिक्षेत्र प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जिले के शांतरशाह, अम्बूवाला, कलंद्राखेड़ा और दिनारपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। अलग-अलग स्थानों में चले अभियान में टीम को 8500 किलो लाहन मिला है। इसके अलावा 200 लीटर अवैध कच्ची शराब भट्टी के उपकरणों के साथ मिली है। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि रूड़की क्षेत्र के हरजोली जट से भी 15 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली है। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है।
जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि आबकारी आयुक्त देहरादून के निर्देशानुसार एवं उप आबकारी आयुक्त देहराइन-हरिद्वार परिक्षेत्र के नेतृत्व में आबकारी निरोधक क्षेत्र-1. हरिद्वार एवं क्षेत्र-2 रुड़की तथा जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार द्वारा शान्त्ररशाह, अम्बूवाला, कलन्द्राखेड़ा, तथा दीनारपुर में संयुक्त दविश देकर लगभग 8500 किग्रा लहन, जिसे मौके पर ही नवा किया गया एवं 200 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा भट्टी के उपकरण बरामद का किया इस दौरान कुल छः अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र -2 रुड़की द्वारा हरजोली जट में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
शराब तस्करों पर शिकंजा
Leave a Reply