बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस की जीत

कांग्रेस की जीत

देहरादून: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्‍याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्‍याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। यह उपचुनाव भाजपा को बड़ा झटका देने वाला है। भाजपा ने हाह के लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी।

भाजपा को उम्मीद थी कि विधानसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 14वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लखपत बुटोला 5202 मतों से जीते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभी मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भाजपा रिकाउंटिंग की मांग कर रही है। पहले सहायक जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि दसवें राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 449 मतों से जीत गए हैं।

बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस की जीत

बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस की जीत

See also  परिवहन कार्यालय व चेक पोस्टों पर कार्य बहिष्कार शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *