गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की कुलपतिप्रो0 हेमलता के0 के कार्यकालमें समविश्वविद्यालय को कई नई उपलब्धियां मिली है जिसमें से इंजीनियरिंग संकाय कोए.आई.सी.टी.ई. (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) द्वारा ड्रोन का सेंटरऑफ एक्सीलेंस बनाया जाना है इसके साथ ही इंजीनियरिंग संकाय को जोसा का रिपोर्टिंगसेंटर भी बनाया है।
समविश्वविद्यालय में 20 जून कोसी.यू.ई.टी. की प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया समविश्वविद्यालयमें संचालित सभी स्नातकोत्तर विषयों में होगी जिसकी तैयारियां समविश्वविद्यालय प्रशासन द्वारापूरी कर ली गयी है।
समविश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर सी.यू.ई.टी. की परीक्षाको स्वीकार किया है जिसे आवेदन पत्र 16 जून तक प्राप्त होचुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण की तैयारियां काफीजोर-शोर से की जा रही है।
छात्र/छात्राओं का रुझान सी.यू.ई.टी. की काउंसलिंग 20 जून को होने वाली है जिसमें देशभर के छात्र/छात्राओं का आना शुरू होगया है। वहीं सभी अध्यापक छुट्टियों के दिनों में भी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णनिष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु विभिन्नसमितियां बनाई गयी है जो सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच कर प्रवेशप्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी।
प्रवेश प्रक्रिया के निदेशक प्रो0 कर्मजीत भाटिया ने बताया कि सी.यू.ई.टी. की प्रवेश प्रक्रिया चार चरणोंमें पूरी की जाएगी जिसमें पहली प्रवेश प्रक्रिया 20 जूनको आयोजित होगी। इस प्रक्रिया में समविश्वविद्यालय में सभी विषयों में रिक्त सीटेंरहती है तो आगे भी प्रवेश प्रक्रिया का कार्य चलता रहेगा।
Leave a Reply