अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने किया योगाभ्यास, देखिए वीडियो

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

-सभी पत्रकारों ने किया योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग

हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग दिवस कार्यक्रम मेंबड़ी संख्या में पत्रकारों ने प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया। योग दिवस कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों में विशेष उत्साह दिखाई दिया।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार योगाचार्य राधिका नागरथ ने कहा कि हर साल 21 जून को दुनियाभर के लोग अंतर्राष्ट्रीय योग मनाते हैं। योग करने से व्यक्ति में एक नई शक्ति का संचार होता है, जो आपके हर बॉडी पार्ट को स्वस्थ रखने का काम करता है। इसके साथ ही ये आपके शरीर के 7 चक्रों को भी प्रभावित करता है।

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि योग, वैदिक समय से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। योग की महिमा ऐसी है कि ये ना केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी दुरुस्त करता है। कहा कि पूरी दुनिया योग करने से मिलने वाले फायदों के बारे में जानती है। ऐसे हर वर्ष 21 जून को दुनियाभर के लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह से मनाते हैं। योग करने से व्यक्ति में एक नई शक्ति का संचार होता है, जो आपके हर बॉडी पार्ट को हेल्दी रखने का काम करता है।

इसके साथ ही ये आपके शरीर के 7 चक्रों को भी प्रभावित करता है। कहा कि आपके शरीर में मौजूद ये 7 चक्र एनर्जी सेंटर सिर्फ आध्यात्मिक नहीं हैं, बल्कि ये आपके शरीर, मन और भावनाओं को ठीक रखने की चाबी भी हैं। चाहे आपने अभी नया-नया योग करना शुरू किया हो या लंबे समय से कर रहे हों, अगर आप इन चक्रों को समझते हैं और सही तरीके से उन्हें एक्टिवेट करते हैं, तो योग आपके शरीर पर और भी गहरा पॉजिटिव प्रभाव डालता है।

See also  उत्तराखंड : आखिर कहां गायब हो गई हल्द्वानी की दो लड़कियां, क्यों फेल हो रही पुलिस?

योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ. राधिका नागरथ, भावना भारद्वाज, रोहित वर्मा ने सभी को योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी योग गुरुओं को प्रेस क्लब की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

इस मौके पर योग दिवस कार्यक्रम संयोजक हिमांशु द्विवेदी, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला, आदेश त्यागी, सतीश गुजराल, सुनील दत्त पांडे, संजय आर्य, दीपक नौटियाल,गुलशन नैयर, अमित शर्मा, सुभाष कपिल, बृजपाल सिंह, सुनील पाल, बालकृष्ण शास्त्री, कुमार दुष्यंत, प्रतिभा वर्मा, आशु शर्मा, रामेश्वर गौड़, मयूर सैनी, राजेंद्र दीक्षित, माधवी भट्टाचार्य, शौर्य चौधरी, विश्वजीत, गीता राजपूत,आदि मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *