कांवड़ मेला 2025
एंकर।। कावंड़ मेला 2025 को लेकर आज हरिद्वार के मेला कन्ट्रोल भवन में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब पांच राज्यो के अधिकारियों के बीच इंटरस्टेट बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन के द्वारा की गई।
बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि आज की बैठक में कावंड़ मेले को सकुशल ओर सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए आस पास के राज्यो के अधिकारियों के बीच आवश्यक समन्वय के लिए विस्तृत चर्चा की गई, उन्होंने आने वाले कावंड़ियों से अपील भी की जिन वस्तुओं जैसे हाकी, बेसबॉल बैट जैसे वस्तुएं ना लाये, तो वही डीजे ओर कावंड़ की साइज ज्यादा ना हो
जिससे मार्ग में किसी तरह की कोई परेशानी आये तो वही बड़े डीजे वालो पर इस बार पुलिस की सख्ती रहेगी। वही जानकारी देते हुए उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि पहलगांव में हुए हमले के बाद कावंड़ मेले की सुरक्षा के लिए सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है, आज अन्य राज्यो के साथ रुट डाइवर्जन ओर कावड़ियों के पंजीकरण को लेकर माइक्रो स्तर पर चर्चा हुई है
जिसमें यह तय किया गया है किन दिनों में कहा कहा रुट डाइवर्जन ओर किन किन दिनों में कहा वाहनों को होल्डिंग किया जाएगा, तो वही डीजीपी ने बताया कि इस बार कावड़िये जिस क्षेत्र गाँव से चलते है वहीं उनके पंजीकरण ओर क्या करना है क्या नही यह बताए जाने की बात भी हुई है, तो वही मेले में दुकानदारों के नाम लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार भी पिछले वर्ष की तरह ही व्यवस्था रहेगी।
कांवड़ मेला 2025
Leave a Reply