देहरादून: उत्तराखंड के रायवाला (Raiwala) में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संरक्षित प्रजाति के 14 छोटे-बड़े कछुओं की तस्करी करते हुए एक दंपती को गिरफ्तार किया है। ये लोग कछुओं को नजीबाबाद से ऋषिकेश ले जा रहे थे, जहाँ उन्हें महंगे दामों पर बेचा जाना था।
चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
यह घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे रायवाला बाजार क्षेत्र में हुई, जब पुलिस वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी।
-
संदिग्ध कार: प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार को रोका गया। पुलिस को देखकर चालक घबरा गया और ठीक से जवाब नहीं दे पाया।
-
डिग्गी से बरामदगी: संदेह होने पर जब पुलिस ने कार की डिग्गी खोली, तो उसमें रखे एक बोरे के अंदर से ये कछुए बरामद हुए। कार में चालक की पत्नी भी मौजूद थी।

तस्करों की पहचान
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दंपती की पहचान बेताब नाथ और बरखा देवी के रूप में हुई है, जो काले की ढाल सपेरा बस्ती के निवासी हैं।
पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इन संरक्षित प्रजाति के कछुओं को जब्त कर लिया गया है, और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये कछुए कहाँ से लाए गए थे और इन्हें ऋषिकेश में किसे बेचा जाना था।





















