नई दिल्ली।
राष्ट्रसेवा को समर्पित सामाजिक संगठन हिन्द सेना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 129वीं जयंती के अवसर पर देशभर में भव्य और प्रेरणादायक राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्रालय सदस्य मंगेश वैद्य के निर्देशानुसार ये कार्यक्रम भारत के 100 से अधिक जिलों में सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
इन कार्यक्रमों में हजारों युवा, छात्र और राष्ट्रभक्त नागरिकों ने भाग लिया। नेताजी के जीवन, उनके साहस, बलिदान और “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” जैसे प्रेरक विचारों को याद कर लोगों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया गया।
हिन्द सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष (दिल्ली) कुमार विशाल ने कहा,
“नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, वे युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेज़ी शासन को चुनौती दी और ‘जय हिंद’ का नारा देकर पूरे देश को एक सूत्र में बांधा। हिन्द सेना उनके आदर्शों को जीवंत रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”
देशभर में आयोजित कार्यक्रमों में नेताजी के जीवन पर व्याख्यान, संगोष्ठियाँ, नाट्य प्रस्तुतियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रगान गायन और देशभक्ति गीत शामिल रहे। कई स्थानों पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भव्य रैलियाँ भी निकाली गईं।
राष्ट्रभक्ति के साथ सामाजिक सेवा का संदेश
हिन्द सेना ने इस अवसर पर सामाजिक सेवा को भी प्राथमिकता दी। देशभर में रक्तदान शिविर, पौधारोपण अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम और राष्ट्रजागरण रैलियों का आयोजन किया गया। कुमार विशाल ने बताया कि इन प्रयासों से स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं को भी बढ़ावा मिला। संगठन ने लगभग 10,000 युवाओं को राष्ट्रसेवा से जोड़ने का संकल्प दिलाया।
युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने अपने संदेश में कहा,
“नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं को संगठित करना ही हमारा उद्देश्य है। राष्ट्रप्रेम ही सच्ची स्वतंत्रता का आधार है।”
युवाओं से अपील
कुमार विशाल ने देश के सभी युवाओं, छात्रों, समाजसेवियों और राष्ट्रभक्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा,
“नेताजी के बताए मार्ग पर चलें और हिन्द सेना के साथ जुड़कर भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश महिला ब्रिगेड लीगल सेल की कार्यकारी अध्यक्ष अनीता जी, साकेत कोर्ट के अधिवक्ता, हिन्द सेना के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि है और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सशक्त करेगा।
नई दिल्ली





















