विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर दी श्रद्धांजलि।

देहरादून 2 अक्टूबर 2024। उत्तराखण्ड विधानसभा सभा भवन देहरादून में स्थित प्रकाश पन्त भवन सभागार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर माल्यापर्ण व पुष्पार्चन करते हुये दोनो महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बापू की स्मृती में उनका भजन सुना।

विधानसभा अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है। जहां एक ओर आजदी के लिये जो भी अहिंसात्मक आन्दोलन चले उनकी प्ररेणा हमे गांधीजी से मिली थी, वही स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्ष से लेकर प्रधानमंत्री पद तक अपने सादगी व उच्च जीवन आदर्शों के लिये शास्त्री जी सदैव याद किये जाते रहेंगे।

कार्यक्रम में सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी, अपर सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पन्त, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीप चन्द, हरीश चौहान आदि उपस्थित रहे ।

See also  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पुनः निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।
Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *