BC Jewels Lounge लेकर आया हरिद्वार में एलीट ज्वेलरी शॉपिंग एक्सपीरियंस

BC Jewels Lounge

क्या आप हरिद्वार में एक खास और एलीट ज्वेलरी शॉपिंग एक्सपीरियंस की तलाश में हैं? तो BC Jewels Lounge है आपका परफेक्ट डेस्टिनेशन!

गंगा किनारे बसे हरिद्वार में, BC Jewels Lounge, एलीट क्लास के लिए लेकर आया है सोने, चांदी और हीरे के अद्भुत आभूषणों का खजाना। यहां आपको मिलेगा ट्रेंडी और क्लासिक डिज़ाइनों का बेहतरीन कलेक्शन।

BC Jewels में आपको शादी के लिए ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर पार्टी वियर और डेली वियर तक, हर मौके के लिए शानदार ऑप्शन्स मिलेंगे। यहां हर पीस बारीकी से तराशा गया है, जो इसे बनाता है सबसे खास।

इस अनोखे ज्वेलरी स्टोर का उद्घाटन हरिद्वार की महापौर ने किया था, जिसमें शहर की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्टोर के शानदार इंटीरियर और कलेक्शन की जमकर तारीफ की।यहाँ आने वाले ग्राहक न सिर्फ गहने खरीदते हैं, बल्कि एक यादगार अनुभव लेकर जाते हैं।

BC Jewels Lounge, एलीट क्लास के लिए लेकर आया है सोने, चांदी और हीरे के अद्भुत आभूषणों का खजाना। यहां आपको मिलेगा ट्रेंडी और क्लासिक डिज़ाइनों का बेहतरीन कलेक्शन।

BC Jewels Lounge

BC Jewels Lounge

यहाँ की सर्विस और पर्सनल अटेंशन उन्हें विशेष महसूस कराती है।
यह ज्वेलरी डेस्टिनेशन अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड डिज़ाइनिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार गहने बनवा सकते हैं। इसके अलावा, यहाँ एक प्राइवेट लाउंज एरिया भी है जहाँ आप आराम से बैठकर अपने गहनों का चयन कर सकते हैं।

See also  खटीमा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर सीएम धामी ने दी शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि खटीमा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार एक सितबंर खटीमा गोलीकांड के बरसी पर उधमसिंह नगर के खटीमा में पहुंचकर शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले राज्य आंदोलनकारियों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम ने आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में मैं सभी शहीद आंदोलनकारियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इन आंदोलनकारियों की बदौलत ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। मैं सभी आंदोलनकारियों को नमन करता हूंश्ण् उन्होंने आगे कहाए श्राज्य निर्माण में आपके द्वारा दिया गया बलिदान अविस्मरणीय है। हमारी सरकार शहीदों के सपनों के अनुरूप निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों से किए गए वादे को पूरा किया। राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों के सशक्तिकरण के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई हैण् हम राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप नव्य-दिव्य उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शहीद राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास चाहते थे और हम प्रदेश को विकसित राज्य बनाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करेंगे।
Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *