मुख्यमंत्री धामी
मुनस्यारी में आईटीबीपी जवानों से मिले, जोहार क्लब में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय पिथौरागढ़ दौरे के दौरान बुधवार को मुनस्यारी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र मिलम का भी दौरा किया और आईटीबीपी के जवानों एवं ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कैंप में जवानों के साथ जलेबी परोसी और “भारत माता की जय” के नारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ सीमांत गांव मिलम में आईटीबीपी के वीर जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात प्रेरणादायक रही। उन्होंने कहा कि दुर्गम परिस्थितियों में भी राष्ट्र सेवा में समर्पित हमारे जवानों की प्रतिबद्धता और सीमांत क्षेत्रों के लोगों का सहयोग सराहनीय है।
सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के माध्यम से सीमांत गांवों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने, स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देने और इन क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने आदि कैलाश, गुंजी, माना और हर्षिल जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने न केवल इन इलाकों का निरीक्षण किया, बल्कि सीमाओं पर तैनात सैनिकों और स्थानीय नागरिकों का मनोबल भी बढ़ाया। प्रधानमंत्री का हर कदम देश की सुरक्षा सेनाओं के मनोबल को ऊंचा उठाने और सीमांत क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए है।
धामी ने यह भी बताया कि पिथौरागढ़ के कुछ सीमांत गांव अभी वाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल नहीं हो पाए हैं। राज्य सरकार जल्द ही इन गांवों को योजना में शामिल करने हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। साथ ही मल्ला जोहार क्षेत्र के अध्ययन, संरक्षण और विकास के लिए आवश्यक आयोग के गठन की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जोहार क्लब, मुनस्यारी में एक इनडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा ग्राम मिलम में नंदा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केंद्र के निर्माण कार्य की भी घोषणा की।























