मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्य की समीक्षा कर दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्य की समीक्षा कर दिये निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जन जीवन सामान्य बनाने के लिए पुननिर्माण कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।

गौरतलब हो कि 31 जुलाई को केदारनाथ में बादल फटने व भूस्खलन से कई मार्ग अवरूद्ध हो गये थे जिसमें हजारों तीर्थ यात्रियों के फंसने की सूचना के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया था। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए व्यापक स्तर पर खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं इस अभियान की पलकृपल की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

उनके द्वारा आपदा के कारण केदारनाथ तथा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे लोगोें के रेस्क्यू के लिए पूरी क्षमता के साथ खोज बचाव तथा राहत कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। गत दिवस लगभग 509 लोगों को केदारनाथ से लिंचौली तक पैदल लाकर लिंचौली से इनको हैलीकाप्टर के माध्यम से चारधाम हैलीपेड, सिरसी हैलीपेड आदि स्थानों पर पहुंचाया गया हैं।

इसके अलावा गौरीकुंड से सोनप्रयाग होते हुए 584 तथा चौमासी के रास्ते 172 यात्रियों को निकाला गया। इस प्रकार कुल 1401 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक भरत चौधरी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी के.एस. नगन्याल जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे मौजूद हैं।

See also  कोटद्वार स्थित लालबत्ती चौक तीलू रौतेली चौक के नाम से जाना जाएगा: विधानसभा अध्यक्ष ।
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *