
देहरादून। ओगल भट्टा निवासी किरन देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि वह अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए एक साल से भटक रही है। संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सविन बसंल ने तहसीलदार विकासनगर को दाखिल खारिज करने के निर्देश दिये।
ओगल भटृा निवासी किरन देवी ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी सविन बसंल को फरियाद सुनाते हुए बताया कि उनके पति अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत हैं तथा उन्होंने जून 2024 में भूमि क्रय की किन्तु एक वर्ष के बाद भी भूमि उनके नाम दाखिल खारिज नही हुआ है। दाखिल खारिज के एवज में वकील, पीएनबी एजेंट आदि सभी बरगला रहे हैं तथा काई सही जवाब नही दे रहे है।
जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही उन्होंने तहसीलदार विकासनगर से उसी दिन अघतन रिपोर्ट तलब की जिस पर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए डीएम के निर्देश पर महिला के नाम 03 दिन के भीतर दाखिल खारिज आदेश करते हुए भूमि महिला के नाम अंकित हो गई।