श्री शनिदेव मंदिर
हरिद्वार। कलयुग में प्रथम स्थापित सिद्ध श्री शनिदेव मंदिर का 28वाँ वार्षिकोत्सव इस वर्ष 20 दिसंबर 2025, शनिवार को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष यह शुभ आयोजन शनि अमावस्या के पावन दिवस पर होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है।
वार्षिकोत्सव तथा मंदिर पुनर्निर्माण संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु आज श्री शनिदेव गौशाला, निकट बहादराबाद थाना (हरिद्वार) में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री आशुतोष मित्तल की अध्यक्षता और संरक्षक श्री महेश्वर प्रसाद चमोला जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुई इस बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की। मुख्य रूप से मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की प्रगति, आगामी योजनाएँ, विशाल भंडारे की व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, तथा अन्य जनहित के कार्यक्रमों को शुरू करने संबंधी प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
संस्थापक सचिव अनिल भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि 28वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा-अनुष्ठान, हवन, और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग तथा सहभागिता हेतु सभी समाजसेवीजनों और श्रद्धालुओं का आह्वान भी किया।
गौसेवा और नए सदस्यों का स्वागत
बैठक में श्री शनिदेव गौशाला में वर्तमान में की जा रही देशी गौवंशों की सेवा को और अधिक संगठित करने तथा इसके लिए सहयोग बढ़ाने पर भी विचार किया गया।
20 दिसंबर को होने वाले विशाल भक्त-समागम की संभावना को देखते हुए, बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण कर ली जाएँगी, ताकि वार्षिकोत्सव भक्ति, श्रद्धा और सुचारुता के साथ संपन्न हो सके।
इस अवसर पर संस्था के कॉर्डिनेटर विनय गोयल, श्री शनि परिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बलविंदर सिंह व विभाष मिश्रा ने हरिद्वार के प्रमुख समाजसेवी, व्यापारी और कॉलोनाइजर श्री राजकुमार गुप्ता जी का परिवार के सदस्य के रूप में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत किया। इस बैठक में प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, पंडित भुवन जोशी, पंडित सुधीर मिश्रा, राजकुमार शर्मा, शुभम थापा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
























