हरिद्वार, 25 अक्टूबर 25: भारतीय रेडक्रॉस समिति, उत्तराखण्ड के चेयरमेन और ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह भारतीय रेडक्रॉस समिति की 12 प्रतिष्ठित सदस्यों वाली उच्च-स्तरीय ‘सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रबंधन समिति’ के लिए निर्वाचित हुए हैं। इस समिति की अध्यक्षता महामहिम राष्ट्रपति करते हैं और यह देश की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था है। डॉ. चौधरी का निर्वाचन उत्तराखण्ड प्रदेश के लिए एक बड़ा गौरव है।
उत्तराखण्ड का किया प्रतिनिधित्व
गत दिवस नई दिल्ली स्थित रेडक्रॉस भवन में भारतीय रेडक्रॉस राष्ट्रीय प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में भारत के 28 प्रदेशों के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रतिनिधित्व डॉ. नरेश चौधरी ने किया।
नॉर्थ रीजन से हुए निर्वाचित
पूरे देश के 28 प्रदेशों को चार रीजन में बांटा गया था। चुनाव के बाद, नॉर्थ रीजन से उत्तराखण्ड के डॉ. नरेश चौधरी, हिमाचल प्रदेश से डॉ. साधना ठाकुर, और हरियाणा से अंकुश मिगलानी राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य निर्वाचित हुए।
वरिष्ठ सदस्यों ने दी बधाई
डॉ. चौधरी समेत सभी 12 नवनिर्वाचित सदस्यों को भारतीय रेडक्रॉस समिति के सेक्रेटरी जनरल आर.के. जैन (सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) और ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. बन्सरी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने विशेष रूप से बधाई दी।
उत्तराखण्ड के गौरव को बढ़ाया
डॉ. नरेश चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रबंधन समिति में अग्रणी स्थान मिलने पर, उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी समेत राज्य शासन और रेडक्रॉस से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है।
तीन दशकों से समर्पित सेवा
यह उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के अलावा, तीन दशकों से एक समर्पित रेडक्रॉस स्वयंसेवक के रूप में सामाजिक सेवा कर रहे हैं। वह उत्तराखण्ड रेडक्रॉस के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं और कोषाध्यक्ष, तीन बार वाइस चेयरमेन तथा वर्तमान में चेयरमेन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए उन्हें पहले भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों सहित कई प्रतिष्ठित लोगों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।





















