बजट सत्र को विधानसभा भवन देहरादून में कराने का आग्रह सरकार से कर रहे हैं:ऋतु खण्डूडी भूषण

देहरादून, 31 जनवरी 2025। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज अपने शासकीय आवास, आर-1, यमुना कॉलोनी, देहरादून में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य ई-नेवा (National e-Vidhan Application) और आगामी पेपरलेस सत्र की तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा करना था।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी बजट सत्र को लेकर देहरादून स्थित विधानसभा सचिवालय पूर्णतः ई-विधानसभा हो गया है । गैरसैंण विधानसभा भवन में अभी कार्य प्रगति पर है इन परिस्थितियों के मध्य नजर बजट सत्र को विधानसभा भवन देहरादून में कराने का आग्रह सरकार से कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि देहरादून विधानसभा सदन में ई-नेवा प्रणाली का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे यह डिजिटल प्रक्रिया के लिए पूरी तरह सक्षम हो गया है। वहीं, गैरसैण विधानसभा में ई-नेवा प्रणाली का कार्य प्रगति पर है। इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि आगामी बजट सत्र देहरादून विधानसभा में आयोजित किया जाए ताकि सत्र की कार्यवाही ई-नेवा के माध्यम से सुचारु रूप से संचालित हो सके।

उन्होंने कहा कि पेपरलेस सत्र न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे विधानसभा की कार्यवाही अधिक प्रभावी और पारदर्शी होगी। ई-नेवा के माध्यम से विधायकों को डिजिटल रूप से सभी दस्तावेज और सत्र से संबंधित जानकारी सुलभ होगी, जिससे विधानसभा कार्यवाही अधिक दक्षता से संपन्न हो सकेगी।

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका विधानसभा अध्यक्ष ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड विधानसभा डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेगी।

See also  सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *