मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, उपनल के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा 1 करोड़ का चैक।

देहरादून, 3 मार्च 2025। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) से एक करोड़ रुपये की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किया।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को उपनल के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में आज सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में उन्होंने औपचारिक रूप से यह चेक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उपनल के चेयरमैन मेजर जनरल (सेनि) सम्मी सभरवाल, प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर (सेनि) जेएनएस बिष्ट, उप महाप्रबंधक वित्त कर्नल (सेनि) राजेश नेगी उपस्थित रहे।

See also  सेप्टिक टैंक में गिरा छह साल का बच्चा, मौत
Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *