
हरिद्वार: भारतीय मजदूर संघ
एंकर।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के 70वे स्थापना दिवस के समापन समारोह ने भाग लिया। जिससे पहले मुख्यमंत्री जगद्गुरु आश्रम पहुँचे जहाँ मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ , मजदूरों और उद्योगों के बीच सामंजस्य स्थापित कर दोनों के विकास के लिए कार्य कर रहा है,
वही मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं जिसमे लगातार बड़ी संख्या में यात्री ना केवल चारधाम आ रही बल्कि उत्तराखंड के अन्य दर्शनीय स्थलों पर भी आ रहे है, उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही उनके द्वारा कावंड़ मेले को लेकर समीक्षा बैठक ली जाएगी,
मानसून पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मानसून को लेकर भी तैयार है उत्तराखंड में मानसून के दौरान कई दैवीय आपदाये देखने को मिलती है जिनको रोक तो नही जा सकता पर इस तरह की दैवीय आपदाओं के बाद रिस्पोंस टाइम को कम करके जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू हो ऐसी व्यवस्था की जा सकती है।