उत्तरकाशी बस हादसा अपडेट: तीन लोगों की मौत, 26 लोग घायल, देखें पूरी लिस्ट

उत्तरकाशी बस हादसा अपडेट

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात को एक यात्री बस वाहन संख्या-UK06 PA-1218 गंगोत्री धाम से वापस उत्तरकाशी की और आ रही थी। गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 15-20 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। है।

बस में वाहन चालक व परिचालक सहित कुल 29 (12 महिला 45 पुरुष/02 बालिका) लोग सवार थे। जिसमें 14 लोग सामान्य घायल और 12 लोग गम्भीर घायल हुए। हादसे तीन लोगों की मौत हो गई।

प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी में लाया है। प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी में घायलों का प्राथामिक उपचार के पश्चात सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है। जिला चिकित्सालय में कुल 12 गम्भीर घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेन्टर एम्स ऋषिकेष / दून अस्पताल दून में रैफर किया गया।

देखें पूरी लिस्ट

उत्तरकाशी बस हादसा अपडेट

See also  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से की शिष्टाचार भेंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *