देहरादून 24 सितंबर 2024। राजधानी देहरादून के पैनेसिया अस्पताल के 6 साल पूरे होने के साथ- साथ अब अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा भी मिल सकेगी जिसका उदघाटन गढ़वाली लोकगायक सौरभ मैठाणी द्वारा फीता काटकर किया गया।
वहीं इस बीच सौरभ मैठाणी ने कहा कि प्रदेश में डायलिसिस के कई मरीज़ देखने को मिलते हैं जिनको सही वक्त पर इलाज न मिले तो उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता है और पैनेसिया अस्पताल बधाई का पात्र है जिसने अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खोला है।
वहीं इसके साथ पैनेसिया अस्पताल के संस्थापक निदेशक रणवीर चौहान ने कहा कि इस डायलिसिस सेंटर में आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड के जरिए मुफ्त में इलाज हो सकता है और हमने गर्भवती महिलाओं के लिए किलकारी योजना बनाई है जिसमें कोई भी गर्भवती महिला डॉक्टर से संपर्क में रहेगी और 10 से 12 हजार रुपए में नॉर्मल डिलीवरी का पैकेज दिया जायेगा।
Leave a Reply