उत्तराखंड : कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर, महासू देवता मंदिर मास्टर प्लान पर बड़ा फैसला

उत्तराखंड

  • धामी सरकार की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई।

  • महासू देवता मंदिर का मास्टर प्लान बन रहा है।

देहरादून : धामी सरकार की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में शहरी विकास, आवास, वित्त, राजस्व, कार्मिक, नियोजन, उच्च शिक्षा समेत कई अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कुल 12 प्रस्ताव बैठक में आए।

उत्तराखंड : कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर

ये हुए बड़े फैसले 

  • आवास विभाग के विभिन्न प्राधिकरण में मिनिस्टीरियल कार्मिक की नियमावली को मंजूरी।
  • कर्मियों की ट्रेनिंग अलग-अलग चरणों मे होगी। प्रोमोशन के बाद भी ट्रेनिंग। इसी तरह की लगातार ट्रेनिंग सचिवालय सेवा और PCS अफसरों के लिए भी करने के लिए सीएम धामी ने निर्देश दिए। ट्रेनिंग अकादमी में होगी।
  • कर्मियों के वेतन खातों का किसी न किसी बैंक में खाता होता है। बैंक सुविधा देते हैं, लेकिन कर्मियों को लाभ नहीं मिल रहा था।
  • स्टेट बैंक, बड़ोदा, यूनियन और केनरा बैंक में जिनके भी खाते होंगे, उनके कर्मचारियों को एक्सीडेंटल बीमे 30 लाख से  करोड़ तक मिलेगा। अपंगता में भी मिलेगा। बच्चों को शिक्षा आदि भी मिलेगी। अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। राज्य सरकार ने इन चार बैंकों से एमओयू के लिए डायरेक्टर ट्रेजरी को अधिकृत किया गया है।
  • स्टेट बैंक में ही 62 हजार, PNB में 24 हजार हैं।
  • पर्यटन नीति 2018 में आई थी, जिसमें  जिलों के हिसाब से कैपिटल सब्सिडी मिलती थी। ये तय कर दिया है कि इसके तहत एसजीएसटी रिम्बर्समेंट के तौर पर अगले पांच साल तक और मिलेगा। पहले अवधि तय नहीं थी। कुल 10 साल तक लाभ।
  • महासू देवता मंदिर का मास्टर प्लान बन रहा है। उसमें प्रभावित होने वालों के विस्थापन की नीति लाई गई है। जिनके पास अपनी जमीन है, उन्हें उस पर मकान बनाने को 10 लाख मिलेंगे। जिनके पास अपनी जमीन नहीं, उन्हें सरकारी जमीन पर बसाया जाएगा। करीब 26 ऐसे परिवार हैं।
  • सहकारी समितियों में 33% पद महिलाओं के लिए सभापति और सदस्यों के लिए आरक्षित करने को मंजूरी। अभी दो पद तक था। एक समिति में 21 तक पद हो सकते हैं।
  • 6 व 7 अप्रैल 2024 को परिवार न्यायालय का क्षेत्रीय सम्मेलन हुआ था, जिसमें 1 करोड़ खर्च को मंजूरी।
  • खाद्य विश्लेषण शाखा में 13 पद सृजन को मंजूरी।
  • चिकित्सा विभाग के तहत FDI में 8 पद आउटसोर्सिंग से भरने को मंजूरी।
See also  बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमणः सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फिर से सर्वे शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *