राहुल गांधी
नई दिल्ली, 28 नवंबर 2025:
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने इसे एक “स्वास्थ्य आपातकाल” बताया और संसद में इस मुद्दे पर तत्काल और विस्तृत बहस कराने की मांग की।
राहुल गांधी ने बताया कि हाल ही में उनकी मुलाकात कुछ माताओं के समूह से हुई, जिन्होंने उन्हें बताया कि बच्चे जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं और लगातार थकान, घबराहट और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि “मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आप कैसे चुप रह सकते हैं? आपकी सरकार में न कोई तात्कालिकता दिखती है, न योजना और न ही जवाबदेही।”
उन्होंने कहा कि बच्चों को बहानों और ध्यान भटकाने वाली बातों की नहीं, बल्कि स्वच्छ हवा की आवश्यकता है। राहुल गांधी ने केंद्र से आग्रह किया कि वह प्रदूषण पर ठोस और प्रभावी नीति बनाकर तुरंत कदम उठाए।






















