छात्र बने सांसद, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष – पहाड़ समाचार

डाकपत्थर: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में “युवा संसद प्रतियोगिता” का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्रों के लिए संसदीय प्रक्रिया की गहरी समझ और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

युवा संसद कार्यक्रम की शुरुआत नए सांसदों के रूप में छात्रों द्वारा शपथ ग्रहण से हुई। सभी छात्रों ने लोकसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में शपथ ली। इसके बाद संसद सत्र की शुरुआत में जम्मू के कठुआ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव एवं सरकारी विधेयक जैसे विभिन्न संसदीय प्रक्रियाओं का अनुकरण किया। इन गतिविधियों द्वारा छात्रों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए। युवा संसद कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी एस नेगी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है।

छात्रों की उत्कृष्ट प्रस्तुति के पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्यमंत्री के पूर्व सूचना सलाहकार राजेंद्र पंत ने कहा कि युवा संसद के इस कार्यक्रम से छात्रों को संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने सभी छात्रों की प्रशंसा की और कहा कि छात्रों ने एक सांसद, मंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम के पश्चात निर्णायक मण्डल द्वारा छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान नेता प्रतिपक्ष शुभम चौहान, द्वितीय लोकसभा शिवानी सिरोही और तृतीय स्थान बालविकास एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री मानसी सिंह ने प्राप्त किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को युवा सांसद 2024 अंकित मेडल दिए गए।

See also  उत्तराखंड ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, एडवाइजरी जारी

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर एस गंगवार, डॉ. अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ पूजा राठौर, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ. दिलीप भाटिया, डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ से डॉ. अविनाश भट्ट, कार्यक्रम की संयोजक राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान, प्रधानमंत्री के रूप में अशीष बिष्ट, लोकसभा अध्यक्ष कुमारी शिवानी, नेता प्रतिपक्ष शुभम चौहान, गृहमंत्री तुषार कपूर, शिक्षा मंत्री मानसी सिंह, कृषि मंत्री खुशी वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री पल्लवी, पर्यटन मंत्री नेहा, शिक्षा मंत्री मानसी गोयल, खेल मंत्री वंशिका, महासचिव ऐनम, नवनिर्वाचित सांसद नैना चौहान, सानिया मिर्जा, नए मंत्रियों में करिश्मा उषा चौहान, रीतिका चौहान, चाइनीस डेलिगेट्स में सूरज रजत नौटियाल, प्रियांशु चौहान, सचिन राजपूत आदि उपस्थिति रहे।

Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *