पंकज कौशिक हरिद्वार
हर की पैड़ी
अगर आप धर्मनगरी हरिद्वार में आ रहे हैं और विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी के दर्शन करने या फिर आरती में सम्मिलित होने आ रहे हैं तो यह खबर जानना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है
हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर अब किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार करना व किसी तरह की नकारात्मक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर गंगा सभा द्वारा कानून कारवाई की जाएगी
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ द्वारा बताया क्या की गंगा सभा ने यह फैसला लिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति हर की पौड़ी पर आकर किसी भी तरह की नकारात्मक वीडियो बनाकर या फिर नकारात्मक प्रचार करता है और वह उनके संज्ञान में आता है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई गंगा सभा द्वारा की जाएगी।
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ
ने बताया कि कई बार देखा गया है कि कई लोग भीड़ में बैठकर या फिर हर की पौड़ी पर आकर नकारात्मक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं जिसका कोई भी ना तो तथ्य होता है ना ही कोई आधार होता है ऐसे लोगों को अब गंगा सभा बर्दाश्त नहीं करेगी यदि तीर्थ के मर्यादा या फिर हर की पौड़ी पर कोई भी नकारात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाएगी तो उसके खिलाफ गंगा सभा कानूनी कार्रवाई करेगी यह फैसला गंगा सभा द्वारा लिया गया है।
इसी के साथ गंगा सभा के महामंत्री
तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि गंगा सभा गंगा आरती का कोई भी शुल्क नहीं लेती है जिसका अनाउंसमेंट भी बार-बार हर की पौड़ी पर आरती के दौरान किया जाता है साथ ही गंगा आरती में आने वाले श्रद्धालुओं की बैठने व गंगा आरती के दर्शन करने की व्यवस्था भी गंगा सभा करती है
लेकिन कुछ लोग अपनी सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के लिए गलत तरीके से नकारात्मक सूचना का वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं ताकि उन्हें लाइक और कमेंट मिल जाए लेकिन अब गंगा सभा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी यदि किसी भी तरह की परेशानी या कोई दिक्कत आपको आरती के दौरान आती है तो इसकी सूचना या शिकायत आप गंगा सभा में दे सकते हैं
गंगा सभा द्वारा इसकी कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई व्यवस्थाओं के बारे में भी आप जानना चाहते हैं तो वह भी गंगा सभा आपको बताएगी लेकिन बिना बातचीत किए और बिना तथ्य और आधार के बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के खिलाफ गंगा सभा कार्रवाई करेगी।
हर की पैड़ी
Leave a Reply