विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के एस.जी.आर.आर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ ।

कोटद्वार 19 अप्रैल 2025

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के एस.जी.आर.आर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा ” कि इस तरह के जागरूकता के कार्यक्रम हमेशा समाज के लिए हितकारी होते है। उन्होंने बताया जिस उद्देश्य के साथ इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम द्वारा यह कार्यक्रम रखा वह सराहनीय है उन्होंने बताया कि हर वर्ष 3600 से ऊपर कैंसर के मरीज गढ़वाल से आते है जिसमें 80 प्रतिशत लोग अपनी जान गवां देते है । उन्होंने बताया यदि समय समय पर कैंसर के प्रति जागरूकता रही तो समय रहते अपना इलाज कराया जा सकता है । उन्होंने बताया कि 9 वर्ष से 12 वर्ष के पूर्व में प्रत्येक बच्चों को यदि एचपीवी का टीकाकरण करा दिया जाए तो छः तरह के कैंसरों को रोका जा सकता है ।

उन्होंने श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज और उनकी पूरी टीम का इस पहल के लिए शुक्रिया किया उन्होंने बताया कि यदि समय रहते हमें बीमारी का पता चल जाता है तो उसका उपचार भी किया जा सकता है । उसके लिए हमें समय समय पर ऐसे आयोजन करवाने होंगे । उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जा कर भी हम यह अभियान चलाए और अपने 9 से 12 वर्ष के बीच सभी का टीकाकरण करवा कर कैंसर जैसी बीमारी से बचाने में योगदान दे ।

इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप सिंह रावत , महापौर कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत , जिला अध्यक्ष भाजपा राज गौरव नौटियाल , मण्डल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल , आशीष रावत, कैंसर सर्जन पंकज कुमार गर्ग , प्रधानाचार्य डॉ गिरीश उनियाल , भूपेंद्र रतूड़ी , बिना विशिष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे।

See also  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत दुर्गापुरी स्थित मीनाक्षी वेडिंग पॉइंट में महिला सहायत समूह के कार्यक्रम में की शिरकत।
Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *