भारतीय मानक ब्यूरो ने राजभवन में मनाया 78 वां स्थापना दिवस
मानक संवर्धन में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्ति हुए सम्मानित
देहरादून 6 जनवरी 2024। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्त ने देश के औद्योगिक विकास व उपभोक्ता अधिकारों के क्षेत्र में भारतीय मानक ब्यूरो के योगदान को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी व्यक्तियों को अपना योगदान देना होगा और मानकों को अपनाना होगा।
भारतीय मानक ब्यूरो ने आज राजभवन में अपना 78वाँ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल ने कहा कि उत्कृष्टता को मानक बनाकर ही देश विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बारकोड, क्युआर कोड जैसे विषयों को समझ कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लो स्टैंडर्ड को स्वीकार नहीं करना है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो को बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि देश लगातार अंतरराष्ट्रीय मानकों की तरफ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि बेहतर गुणवत्ता के संदेश को आम जनता तक अवश्य पहुंचाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के प्रमुख व निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि मानक एक संस्कार और जीवन शैली है। भारतीय मानक ब्यूरो नियमित रूप से मानकों के निर्धारण, सर्टिफिकेशन व प्रयोगशाला प्रबंधन पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मानक संवर्धन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है और प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों का संवेदीकरण कार्यक्रम किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
मानक संवर्धन को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने पर राज्यपाल द्वारा प्रमुख सचिव एल फैनई, सचिव एचसी सेमवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर सचिव रुचि मोहन रयाल, पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ दीपक कुमार यादव को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीबीआरआइ के निदेशक आर प्रदीप कुमार, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाइड्रोलॉजी के निदेशक अनिल कुमार लोहानी और हीरो मोटर्स हरिद्वार के प्लांट हेड यशपाल सरदाना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने भारतीय भवन संहिता की बारीकियों एवं सतत विकास लक्ष्य में मानकों के योगदान पर चर्चा की।
इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विद्यालयों में गठित स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों, भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रुड़की, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान तथा औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपने स्टॉल भी लगाए गए, जिनका राज्यपाल द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उनकी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कविंद्र मेहता काव्य द्वारा किया गया।
Leave a Reply